IMC Aloe Kofkare Cough Syrup in Hindi

imc aloe kofkare syrup benefits in hindi

आप सभी का मेरे ब्लॉग पर एक बार फिर से बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल की मदद से आईएमसी कंपनी के एक बहुत ही बेहतरीन प्रोडक्ट जिसका नाम आईएमसी एलो कॉफ केयर सीरप है। इस पोस्ट की मदद से हम आईएमसी एलो कॉफ केयर सीरप के फायदे (IMC Aloe Kofkare Cough Syrup in Hindi), इसके साइड इफेक्ट्स, इसमें उपस्थित इंग्रेडिएंट्स तथा इसके सेवन की विधि के बारे में विस्तार से जानेंगे।

IMC Aloe Kofkare Cough Syrup Ingredients in Hindi

आईएमसी एलो कॉफ केयर सीरप में मुख्य रूप से तीन प्रकार की आयर्वेदिक औषधियों को मिलाकर बनाया गया है। जोकि आपकी खाँसी तथा इससे जुड़ी बीमारियों को ठीक करने के लिए ही प्रयोग किया जाता है। ये तीन प्रकार की औषधियाँ निम्नलिखित हैं:

  • तुलसी
  • हरड़
  • एलोवेरा

आईएमसी एलो कॉफ केयर सीरप के फायदे (IMC Aloe Kofkare Cough Syrup Benefits in Hindi)

चूँकि यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक औषधियों से मिलकर बना हुआ है। अतः यह खाँसी तथा उससे जुड़ी सभी प्रकार की बिमारियों के लिए बहुत ही उपयोगी है। आईये अब हम आईएमसी एलो कॉफ केयर सीरप के फायदे (IMC Aloe Kofkare Cough Syrup in Hindi) के बारे विस्तार से जानते हैं, जोकि निम्नलिखित हैं:

  • यदि इसका सेवन करते हैं, तो यह आपके शरीर के सभी प्रकार के वायरस नष्ट करने में मदद करता है।
  • यह आपकी सभी प्रकार की खाँसी जैसे: सूखी खाँसी अथवा बलगम वाली खाँसी आदि से बचाता है।
  • यदि आस्थमा से पीड़ित हैं, तो यह आपको अस्थमा से जुड़े लक्षणों को दूर करने में आपकी सहायता करता है।
  • इसके सेवन से जुकाम से होने वाले बलगम को भी बाहर निकालने में मदद मिलती है।
  • यदि आप सूजन से परेशान हैं, तो इसके प्रयोग सूजन को कम करने में भी मदद मिलती है।
  • इसके साथ ही यदि आप इसका सेवन करते हैं, तो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। जिससे कि आप जल्दी-जल्दी बीमार नहीं पड़ते हैं।

IMC Aloe Kofkare Cough Syrup Side Effects in Hindi

यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक औषधियों को मिलाकर बनाया गया है। अतः यह पूरी तरह से प्राकृतिक है, इससे आपको किसी भी प्रकार Side Effect अथवा नुकसान नहीं होगा।

Note: परन्तु ध्यान रहे आप बिना अपने चिकित्सक के सलाह के इसका सेवन बिल्कुल भी मत करें।

आईएमसी एलो कॉफ केयर सीरप का सेवन कैसे करें

  • यदि आप इसे (2-12) वर्ष के बच्चे को देना चाहते हैं, तो 2.5 मिली. दे सकते हैं।
  • कोई व्यस्क तथा बुजुर्ग व्यक्ति 2 छोटे चम्मच इसका सेवन कर सकता है।
  • इसे आप दिन में दो बार सुबह-शाम गुनगुने पानी से साथ प्रयोग कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज हमनें इस आर्टिकल की मदद से आईएमसी एलो कॉफ केयर सीरप के फायदे (IMC Aloe Kofkare Cough Syrup in Hindi) के फायदे के बारे में विस्तार से जाना है। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो कमेंट करके अपनी राय जरूर दें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *