IMC Company की पूरी जानकारी | IMC Company Details in Hindi

आप सभी का मेरे ब्लॉग MLM Success Guide पर बहुत-बहुत स्वागत है। आज इस पोस्ट की मदद से हम इंडिया की एक बहुत ही बेहतरीन कंपनी के बारे में विस्तार से जानेंगे, जिसका नाम IMC है। आज हम आईएमसी कंपनी (IMC Company Details in Hindi) के बारे में विस्तार से जानेंगे।

आईएमसी क्या है?(IMC Company Kya Hai)

IMC का पूरा नाम International Marketing Corporation है। यह बहुत ही प्रतिष्ठित डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। इसके साथ ही यह एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। इसे IDSA जिसका पूरा नाम Indian Direct Selling Association द्वारा भी प्रमाणित किया गया है। जोकि प्रत्येक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के लिए होना आवश्यक है।

आपने कभी न कभी टीवी में श्री तुलसी के नाम से इसका विज्ञापन अवश्य ही देखा होगा। यह बहुत तेजी से भारत तथा अन्य देशों जैसे: मलेशिया तथा थाईलैंड में भी अपना बिज़नेस विकसित कर रही है। आईएमसी कंपनी हमारे देश में स्वास्थ्य तथा रोजगार को भी बहुत तेजी से बढ़ावा भी दे रही है।

आईएमसी कंपनी अपने सारे प्रोडक्ट्स स्वयं ही बनाती है। इसके स्वयं की ही मनुफैचरिंग यूनिट भी हैं। इसके साथ ही कंपनी का अपना रेडियो चैनल तथा मीडिया हाउस भी है।

आईएमसी कंपनी की प्रोफाइल (IMC Company Profile Details)

Company NameInternational Marketing Corporation(IMC) Pvt. Ltd
Company TypeDirect Selling Company
Founder & ChairmanDr. Ashok Bhatia
Managing DirectorSatyan Bhatia
Founded7 April 2007
Websitewww.imcbusiness.com
CINU15490PB2013PT038243
Email Addressinfo@imcbusiness.com
Head Officeलुधियाना (पंजाब)
Manufacturing Unitहरिद्वार

Certificates

यदि हम बात करें कि कंपनी को किन संस्थानों द्वारा Certified किया गया है। वैसे तो आईएमसी को लगभग सभी संस्थानों द्वारा प्रमाणित किया गया है। IMC Company को प्राप्त सर्टिफिकेट्स निम्नलिखित हैं:

  • भारत सरकार के आयुर्वेद विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त
  • WHO (World Health Organization) द्वारा मान्यता प्राप्त
  • ISO 9001-2008 द्वारा मान्यता प्राप्त
  • GMP (Goods Manufacturing Practices) द्वारा मान्यता प्राप्त
  • GPP (Goods Packaging Practices) द्वारा मान्यता प्राप्त
  • HALAL द्वारा मान्यता प्राप्त
  • HACCP द्वारा मान्यता प्राप्त
  • FICCI (Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry) द्वारा मान्यता प्राप्त
  • IDSA (Indian Direct Selling Association) द्वारा मान्यता प्राप्त
  • FDSA (Federation of Direct Selling Association) द्वारा मान्यता प्राप्त

इसके अलावा भी आईएमसी को बहुत सारी उपलब्धियां भी मिली हैं, जैसे:

  • भारत सरकार द्वारा National Excellency Award
  • एशिया पैसिफिक अन्तर्राष्टीय अवार्ड
  • कंपनी के चेयरमैन और कंपनी के नाम से डाक विभाग द्वारा डाक टिकट जारी किया गया है।
  • ओपन इंटरनॅशनल यूनिवर्सिटी फॉर कॉंप्लिमेंटरी मेडिसिन श्री लंका द्वारा डॉ भाटिया को “डॉक्टरेट की मानद उपाधि” से सम्मानित किया जा चुका है।
  • पंजाब गवर्नर द्वारा ज्यूल ऑफ़ इंडिया का अवार्ड
  • USA सरकार द्वारा Ayurvedic Health Care Products में “ India’s Best Company Of the Year Award 2017”
  • गोल्ड मेडल एवं National Achievement Award Winner For Outstanding Quality, Research & Development
  • श्री सत्यन भाटिया को भारत गौरव पुरूस्कार

IMC Products Categories

जैसा कि हमनें ऊपर जाना कि आईएमसी की अपनी खुद जी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है। जोकि हरिद्वार में स्थित है। कंपनी लगभग 400 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स खुद ही बनाती है। इसी वजह से IMC के प्रोडक्ट्स की कीमत भी बहुत कम होती है।

कंपनी विभिन्न प्रकार की Categories के प्रोडक्ट्स को बनाती है। जोकि निम्नलिखित हैं:

  1. हेल्थ केयर (Health Care)
  2. पर्सनल केयर (Personal Care)
  3. स्किन केयर (Skin Care)
  4. हेयर केयर (Hair Care)
  5. आई केयर (Eye care)
  6. ओरल केयर (Oral Care)
  7. ऑयल्स केयर (Ointments/oil)
  8. सूप्स & जूस (Soups & juices)
  9. सीरप &रस (Syrups & Ras)
  10. टैबलेट्स (Tablets)
  11. हेल्थ फूड्स (Health Foods)
  12. मसाले (Spices)
  13. एग्रीकल्चर (Agriculture)
  14. पशु चिकित्सा (Veterinary Products)
  15. गारमेंट्स (Garments)
  16. होम केयर (Home Care)
  17. Health Foods

यदि आप IMC के सभी प्रोडक्ट की लिस्ट तथा उनकी कीमतों के बारे में जानना चाहते हैं, यहाँ क्लिक करें: IMC Products Price List 2022

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

भारतीय डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन की नई गाइड लाइन के अनुसार किसी भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी ज्वाइन करने के लिए आपको एक भी रुपया नहीं देना पड़ता है। लेकिन आपको कंपनी के प्रोडक्ट्स को नियमित रुप से खरीदना पड़ता है।

यदि आप आईएमसी बिज़नेस के साथ जुड़ना चाहते हैं, तो आपके आधार कार्ड होना चाहिए। इसके साथ ही आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। यदि आपकी उम्र इससे कम है, तो आप अपने अभिभावक का आधार कार्ड लगा सकते हैं। इसके साथ ही पैन कार्ड तथा बैंक अकाउंट होना चाहिए।

जी हाँ, यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। इसीलिए यदि आप लोगों को जोड़ते हैं, तो आपको अच्छी कमाई होती है। लेकिन यह आप पर है, यदि आप लोगों को नहीं जोड़ना चाहते हैं तो आप प्रोडक्ट्स को बेंचकर कमीशन से पैसे कमा सकते हैं।

जी नहीं ! यह पूरी तरह से सुरक्षित तथा प्रमणित डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी है। IMC एक Product Based नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है।

जी हाँ ! आप आईएमसी से खरीदे हुए प्रोडक्ट्स को 30 दिनों के अंदर वापस कर सकते हैं। प्रोडक्ट वापस करने के बाद आपके पुरे पैसे लौटा दिए जाते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि प्रोडक्ट की पैकिंग खुली हुई न हो।

इसे ज्वाइन करने के लिए आपको कोई भी पैसे नहीं देना होता है। लेकिन आपको समय-समय पर कंपनी के प्रोडट्स को खरीदना पड़ता है।

जी हाँ ! आईएमसी एक भारतीय कंपनी है। इसके साथ ही IMC को थाईलैंड तथा मलेशिया में भी लांच कर दिया है।

जी हाँ ! आप कंपनी की official वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन जोइनिंग कर सकते हैं।

Conclusion: आज हमने इस आर्टिकल की मदद से आईएमसी कंपनी (IMC Company Details in Hindi) के बारे में विस्तार से जाना है। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो हमें कमेंट अपनी बहुमूल्य राय जरूर दें।

4 thoughts on “IMC Company की पूरी जानकारी | IMC Company Details in Hindi”

  1. GITA IMC HERBAL INDIA

    IMC company bahut hi achhi hai aj hamare bharat bimari or berojgari bahut hi jayada hai or IMC company dono par kam kar rahi hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top