आप सभी का एक बार फिर से MLM Success Guide पर बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल की मदद से आईएमसी प्योर टैबलेट्स के फायदे (IMC Neem Pure Tablets Benefits in Hindi) के बारे में विस्तार से जानेंगे। यदि आप भी IMC Neem Pure Tablets Ke Fayde जानना चाहते हैं, तो इसे पूरा जरूर पढ़ें।
IMC Neem Pure Tablets Ingredients
यह एक प्राकृतिक औषधी है। इसीलिए इसमें सिर्फ प्राकृतिक औषधियों को ही मिलाया गया है। इसमें मुख्य रूप से एलोवेरा तथा नीम को मिलाकर तैयार किया गया है।
जैसा कि हम जानते ही हैं कि नीम का मुख्य कार्य हमारे रक्त को साफ रखना तथा एलोवेरा का मुख्य कार्य हमारे पाचन तंत्र को स्वस्थ रखना है। अतः इसके सेवन से हमें मुख्य रूप से पाचन तंत्र तथा रक्त से जुड़े फायदे होते हैं। इनमें मौजूद इंग्रेडिएंट्स के अनुरूप ही इसके फायदे भी हैं, आईये इसके फायदे भी देखते हैं।
आईएमसी नीम प्योर टैबलेट्स के फायदे (IMC Neem Pure Tablets Benefits in Hindi)
चूँकि इसे प्राकृतिक औषधियों के मिश्रण से तैयार किया गया है। अतः इसके अनगिनत फायदे भी हैं, आईये IMC Neem Pure Tablets Ke Fayde फायदे के बारे में जानते हैं, जोकि निम्नलिखित हैं:
- यदि आप इसका नियमित सेवन करते हैं, तो आपके रक्त को पूरी तरह से साफ करता है।
- इसके साथ ही यह आपको सभी प्रकार के त्वचा रोगों जैसे: मुँहासे, चेहरे पर दाने, दाद, खाज तथा खुजली आदि बिमारियों से भी बचाता है।
- इसके सेवन से हमारा रक्त परिसंचरण तंत्र भी सुधरता है।
- यदि आप इसका सेवन करते हैं, तो इससे आपके शरीर के सफाई भी होती है, जिसे हम Detoxification भी कहते हैं।
- इसके सेवन से मधुमेह जैसी भयानक बीमारी से भी छुटकारा मिलता है।
- यदि आप ब्लड शुगर जैसी बीमारी से पीड़ित हैं, तो इसके सेवन से इससे छुटकारा मिलता है।
- इसके नियमित प्रयोग से हमारे आँखों की रोशनी भी तेज होती है।
- यह आपके पेट के कीड़ों को नस्ट करने में भी सहायता करता है। जिससे पेट के दर्द में भी लाभ मिलता है।
- यदि आपको किसी भी प्रकार को कोई इन्फेक्शन है, तो इसके सेवन से आपको इन्फेक्शन से भी छुटकारा मिलता है।
- यदि आप IMC Neem Pure Tablets का नियमित रूप से सेवन करते हैं, तो यह आपके बालों को स्वस्थ रखता है। जिससे आपके बाल असमय सफेद नहीं होते हैं तथा झड़ते भी नहीं हैं।
आईएमसी नीम प्योर टैबलेट्स का सेवन कैसे करें?
आप आईएमसी नीम प्योर टैबलेट्स को दिन में दो बार खाना खाने के बाद एक-एक टैबलेट ले सकते हैं।
परन्तु ध्यान रहे यदि आप पहले से ही किसी भी बीमारी से ग्रसित हैं, तो बिना अपने चिकित्सक की सलाह के इसका सेवन बिल्कुल भी न करें।
IMC Neem Pure Tablets Side Effects in Hindi
IMC Neem Pure Tablet पूरी तरह से प्राकृतिक औषधियों के मिश्रण से ही तैयार किया गया है। अतः इसका हमारे स्वास्थ्य पर किसी भी प्रकार का कोई भी SIDE EFFECT अथवा नुकसान नहीं होता है।
Note: परन्तु हमारी आपको सलाह है कि इसके सेवन से पहले आप अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।
आईएमसी नीम प्योर टैबलेट्स की कीमत
आईएमसी नीम प्योर टैबलेट्स के एक बॉक्स की एमआरपी 255 रुपये है। इसका प्रोडक्ट कोड 1122501 तथा यह 30 टैबलेट्स के डिब्बी में आता है।
आईएमसी नीम प्योर टैबलेट्स को कहाँ से खरीदें?
यदि आप IMC के रजिस्टर्ड ग्राहक हैं, तो आप इसे किसी भी आईएमसी के स्टोर से खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त भी आप इसे Amazon, Flipkart तथा Snap Deal से भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
निष्कर्ष: आज हमनें इस आर्टिकल की मदद से आईएमसी नीम प्योर टैबलेट्स के फायदे (IMC Neem Pure Tablets Benefits in Hindi), नुकसान, कीमत तथा इसके सेवन की विधि के बारे में विस्तार से जाना है, यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो आप हमें कमेंट करके अपनी राय जरूर दें।
Can u tell me about side effects of imc neem pure tablets