Niteworks Herbalife Benefits in Hindi | हर्बलाइफ नाईट वर्क्स के 6 फायदे

सभी का मेरे ब्लॉग पर स्वागत है। आज इस आर्टिकल की मदद से हम हर्बलाइफ नाईट वर्क्स के फायदे (Niteworks Herbalife Benefits in Hindi) के बारे में विस्तार से जानेंगे। यदि आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो इसे पूरा जरूर पढ़ें।

हर्बलाइफ नाईट वर्क्स में नाइट्रिक ऑक्साइड मौजूद है। आईये हम NO के बारे में जानते हैं:

नाइट्रिक ऑक्साइड (Nitric Oxide)

यह एक प्रकार की रंगहीन गैस है, जोकि यदि हमारे शरीर में उपयुक्त मात्रा में उपस्थित होती है। इसका मुख्य कार्य हमारे nervous system, Immune System, Cardio Vaiscular System की कोशिकाओं तथा Sexual System में मैसेंजर का कार्य करता है। इसके साथ ही यह शरीर में सभी प्रकार के सिगनल अथवा जानकारियों को पहुँचाने का भी कार्य करती है।

यह शरीर की सभी कोशिकाओं को आपस में कनेक्ट करने तथा आप में कम्यूनिकेट करने में भी सहायता करती है।

Nitric Oxide अथवा नाइट्रोजन मोनो ऑक्साइड एक प्रकार की रंगहीन जहरीली गैस है। परन्तु यह मनुष्यों अथवा पशुओं में बहुत ही कम मात्रा में पायी जाती है। जिससे कि यह एक सिग्नल मॉलिक्यूल का भी कार्य करती है।

इसके साथ ही यह एक बहुत ही अच्छे मैसेंजर का भी कार्य करती है तथा शरीर के सभी सिस्टम को आपस में जानकारी को पहुँचाने का भी काम करती है।

Herbalife Niteworks को किसने बनाया है?

Herbalife Niteworks को नोबेल प्राइस विजेता डॉ लाउ इकनैरो की टीम द्वारा बनाया गया है। इस रिफ्रेशिंग पाउडर में L-arginine को भी मिलाया गया है, जोकि इसमें नाइट्रिक की मात्रा को और भी बढ़ा देती है।

Niteworks Herbalife Benefits in Hindi

हर्बलाइफ नाइट वर्क्स के फायदे (Niteworks Herbalife Benefits in Hindi) बहुत हैं। अतः यदि आप जानना चाहते हैं, तो दिए गए निम्नलिखित बिंदुओं को जरूर पढ़ें।

  1. यह हमारे Cardiovascular System को मजबूत बनाता है, जिससे कि हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है।
  2. यह हमें रक्तचाप के खतरों से भी बचाता है।
  3. यह आपके मस्तिष्क को स्वस्थ बनाता है, जिससे कि याददाश्त तेज होती है।
  4. यदि आप इसका नियमित सेवन करते हैं, तो आपको नींद न आने जैसी भयानक बीमारी से भी छुटकारा मिलता है।
  5. इसके सेवन से हमारी कार्य शक्ति बेहतर होती है।
  6. यह हमारे सेक्स लाइफ को भी बेहतर बनाता है।

Herbalife Niteworks Dosage

आप हर्बलाइफ नाईट वर्क्स के एक 10 ग्राम के शैसे को 240 मिली. पानी अथवा जूस में मिलाकर रात को सोने से पहले ले सकते हैं।

नोट: परन्तु ध्यान रहे यह नमी को बहुत ही जल्दी absorb करता है। अतः इसे खुले में न रखें। इसे प्रयोग करने के बाद तुरंत बंद कर दें।

हर्बलाइफ नाईट वर्क्स को कहाँ से खरीदें

आप इसे हर्बलाइफ बिज़नेस में ज्वाइन करके भी खरीद सकते हैं, परन्तु यदि आप इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं, तो आप Herbalife की Official वेबसाइट तथा ऑनलाइन इ-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से भी खरीद सकते हैं।

[wptb id="726" not found ]

Herbalife Niteworks Side Effects in Hindi

Herbalife Niteworks पूरी तरह से हर्बल प्रोडक्ट है। अतः अभी तक इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिला है। परन्तु यदि आप पहले से किसी भी प्रकार की दवाई का सेवन कर रहे हैं, तो इसे प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।

यदि आप हर्बलाइफ कंपनी और भी प्रोडक्ट्स के बारे में जानना चाहते हैं, तो नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके पढ़ें…

निष्कर्ष: आज हमनें इस आर्टिकल की मदद से हर्बलाइफ नाईट वर्क्स के फायदे (Niteworks Herbalife Benefits in Hindi), इसके साइड इफेक्ट्स, इसकी कीमत, इसे किसने बनाया है आदि के बारे में विस्तार से जाना है। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो हमें कमेंट करके अपनी राय जरूर दें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top